kal Darpan

माँ सावित्री ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से प्रकाशित हिन्दी पंचांग एवं कैलेन्डर काल दर्पण के नये संस्करण (वर्ष 2016) का विमोचन महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री विनोद तावडे ने किया। काशी के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद डॉ. बालकृष्ण मिश्रा द्वारा सम्पादित काल दर्पण के विमोचन समारोह में खाद्य आपूर्ति, महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती विद्या जयप्रकाश ठाकुर, समाजसेवी रामकृष्ण पाण्डेय, मुंबई के पूर्व उपमहापौर अरुण देव, शिवशंकर उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, पत्रकार राकेश दुबे, भाजपा के युवा नेता संतोष पाण्डेय समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।