भिवंडी : एनआरसी, सीएए एनपीआर के विरुद्ध भिवंडी के मिल्लतनगर में चल रहे शाहीनबाग आंदोलन को वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते 31 तक स्थगित कर दिया गया है। शाहीनबाग आंदोलन में शामिल महिलाएं सुरक्षा से कोरोना वायरस से बचने के लिए में मास्क लगाकर बैठेंगी, लेकिन रात अपने घर चली जाएंगी। बता दें संविधान बचाओ संघर्ष समिति भिवंडी द्वारा वंजारपट्टी नाका के पास मिल्लतनगर में 31 जनवरी एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर के विरुद्ध शाहीनबाग़ आंदोलन किया जा रहा भारी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही लेकिन पूरे देश में फैले कोरोना वायरस लेकर शाहीनबाग आंदोलन 31 मार्च लिए अस्थायी रूप से स्थगित करने निर्णय लिया गया है।
भिवंडी का शाहीनबाग आंदोलन स्थगित