पालघर: पालघर क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट ने मंगलवार को मुंबई अहमदाबाद हाइवे के चिल्हार फाटा के पास गुटखा से भरा ट्रक जब्त किया है। लाख गुटखा की कीमत के साथ कुल 38 लाख का माल जब्त किया है। साथ ही लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे बोईसर यूनिट कोसूचना मिली कि हाइवे के चिल्हार फाटा पास ट्रक क्रमांक एम एच 48 टी-7772 भारी मात्रा में गुटखा भरा हुआ है। सूचना के बाद बोईसर युनिट ने ट्रक को कब्जे लेकर उसमे 18 लाख 57 हजार रुपये कीमत का गुटखा जब्त किया है। मामले माधव बापुराव तिगोट बापशेठ व आब मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है यह गुटखा वापी से मुंबई जा रहा था।
गुटखे से भरा ट्रक जब्त, तीन पर मामला दर्ज