मीरा-भाईंदर में बनेंगे 100 क्वारंटाइन कक्ष

 



कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीरा-भाईंदर मनपा 100 क्वारंटाइन कक्ष बनाएगी। ये कक्ष भाईंदर पूर्व के इंद्रलोक क्षेत्र में बनाए जाएंगे। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने बताया कि अब तक मीरा-भाईंदर में 85 संदिग्धों की पहचान हई है. जिनमें से 25 संदिग्धों रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। आयुक्त ने बताया कि अब भी 60 लोगों को घर में ही रहने (होम क्वारंटाइनकिया गया है। भाईंदर में एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की अफवाह के बीच आयुक्त डांगे ने बताया कि अब तक मीरा-भाईंदर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं हैक्वारंटाइन कक्ष में होंगी आयुक्त ने बताया कि क्वारटाइन कक्ष में सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यहां कोरोना के संदिग्धों के लिए टीवी, मैगजीन, न्यूजपेपर और 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान होने वाला सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा। __ सारी सुविधाएं