भिवंडी : भिवंडी तालुका के भिवाली स्थित श्री गाडगे महाराज आश्रम स्कूल की 10वीं के एक आदिवासी छात्र प्रश्नपत्र अच्छा न जाने की वजह स्कूल के शौचालय में आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से स्कूल के अन्य छात्रों भय व्याप्त है। पुलिस के अनुसार जव्हार के दिवडा का रहने वाला संदीप विलास सोमन (16) भिवाली स्थित श्री गाडगे महाराज आश्रम स्कूल में 10वीं का छात्र था। 10 वीं की चल रही परीक्षा का प्रश्न पत्र अच्छा न जाने से वह व्यथित था । प्रश्न पत्र कठिन होने के कारण बुधवार को होने वाले विज्ञान का प्रश्न पत्र भी देने नहीं गया था, जिसके कारण बुधवार दोपहर उसने स्कूल के शौचालय में जाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में गणेशपुरी पुलिस पंचनामा करके आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पेपर बिगड़ने से दुखी छात्र ने की आत्महत्या