टीवी के सबसे हैपी कपल्स में से एक माने जाने वाले रित्विक धनजानी और आशा नेगी पिछले कुछ दिनों से अपुे ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अफवाहों का बाजार गर्म था कि आशा नेगी और रित्विक धनजानी अब अलग हो चुके हैं। दोनों के करीबी सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था कि आशा और रित्विक का ब्रेकअप हो गया है और यह बात सिर्फ करीबी दोस्तों को ही मालूम है।
अब लग रहा है कि रित्विक धनजानी ने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। रित्विक ने अपनी इंस्टाग्राम पर दो टेक्स्ट फोटो शेयर किए हैं। इनमें से एक पर लिखा है, 'प्यार जानने के लिए जरूरी है यह जानना कि उसे कैसे देना है..बिना शर्तों के। बिना शर्त वाले प्यार से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं।' वहीं दूसरे टेक्स्ट फोटो में लिखा है, 'कुछ भी नॉर्मल नहीं होना चाहिए। नॉर्मल जैसा कुछ भी काम नहीं कर रहा था। अगर हम फिर से वापस चले जाएं तो शायद हम वो सीख भूल चुके हैं। काश में इससे ऊपर उठें और ज्यादा बेहतर करें।'
बता दें कि आशा और रित्विक ने 2009 में शुरू हुए 'पवित्र रिश्ता' में साथ काम किया। इसी शो में काम करते हुए उनके बीच प्यार पनपा। पिछले साल यानी 2019 में उनकी शादी की खबरें भी आई थीं। लेकिन दोनों ने ही उनसे इनकार कर दिया।