कोरोना का असर शादी के 2 प्रोग्राम में रखा गया कर्फ्यू के नियमों का ध्यान, वर-वधु दोनों पक्षों से हुए 5-5 लोग शामिल

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कर्फ्यू के माहौल के बीच तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहीं लोग तफरीबाजी से बाज नहीं आते हुए भीड़ जोड़ देते हैं तो कहीं-कहीं कुछ जागरूक किस्म के लोग बेहद जरूरी होने के चलते टाले नहीं जा सकने वाले कार्यक्रमों में भी कर्फ्यू के नियम-कायदों का ध्यान रखते नजर आते हैं। गुरुवार को राज्य में दो शादियां हुई, जिनमें वर और वधु दोनों पक्षों से सिर्फ 5-5 लोग ही शामिल हुए।



गुरुवार को संगरूर में पुलिस नाके पर संगरूर में फूलों से सजी एक कार को रुकवाया गया, जिसे दूल्हा खुद ही चला रहा था। शुभम नामक यह लड़का अपने चार परिजनों के साथ अहमदगढ़ से संगरूर पहुंचा। यहां कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की शर्त के साथ शादी की परमिशन मिली। उसे निभाया भी गया।


इसी तरह मानसा से रमनदीप सिंह परिवार के चार लोगों को बारात में लेकर जालंधर पहुंचा। यहां उसने नेहा महाजन के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों की तरफ से सिर्फ 5-5 लोग ही शामिल हुए।


बात करने पर दूल्हे और उसके परिजनों ने बताया कि देश को महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री के फैसले को मानते हुए सभी अपने घरों में रहे और हम सिर्फ 5 लोग बारात में शामिल होकर जा रहे हैं। हम दूसरे लोगों को भी सलाह देते हैं कि सभी इस बीमारी से बचने को सचेत रहें।