कोरोना से निपटने सीएम ने भिडे को भेजा BMC


 मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो आईएएस अधिकारिया अश्विना भी अपमास्वामी बीएमसी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। इन दोनों अधिकारियों को मुंबई में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिबंधात्मक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। यह दोनों अधिकारी मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने और उससे निपटने की योजना बनाएंगे। बात दें कि मुंबई मेट्रो परियोजना प्रमुख पद पर थी, उस दौरान आरे में कारशेड के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर वह शिवसेना के निशाने पर थीं। राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार आने के बाद उनका मेट्रो प्रमुख पद से ट्रांसफर कर दिया गया था। बीएमसी के इमर्जेंसी प्रबंधन कक्ष में 'कोरोना वॉर रूम' बनाया गया है। भिडे को इस वॉर रूम का प्रमुख समन्वयक बनाया गया है। इस वॉर रूम के माध्यम भिडे मुंबई में कोरोना से निपटने के लिए 24 घंटे जरूरत के हिसाब से नियोजनात्मक, प्रतिबंधात्मक और मैनेजमेंट के काम देखेंगी। ___ डॉ.रामास्वामी एन. को हेल्थ को-ऑर्डिनेशन जिम्मेदारी दी गई है। अडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी इनकी मदद करेंगे। वॉर रूम के जरिए कोरोना के आंकड़े इकट्ठा कर उसका विश्लेषण किया जाएगा। इस सूचना और विश्लेषण माध्यम से उसे फैलने से रोकने की व्यवस्था की जाएगीउसके बाद वॉर्ड स्तर पर योजना को कैसे लागू किया जाएइसकी योजना बनेगी।