क्वारंटाइन में है पायलट, लोगों ने घर के बाहर लगाया प्यारा सा नोट

जब कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ था तो पायलट, फ्लाइट अटेंडेंट इन्होंने कई दिनों तक अपना काम जारी रखा। ईरान से कई भारतियों को एयर इंडिया पर ही लाया गया। एयर इंडिया के ही पायलट मनीष शर्मा ने फिलहाल खुद को क्वारंटाइन में रख रखा है। उनके घर के बाहर कॉलोनी वालों ने एक बड़ा प्यारा सा नोट चिपका दिया.