न्यू यॉर्क/पेरिसः दुनियाभर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है। वहीं किलर वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 34 हजार को पार कर गई है। अमेरिका में अब तक 142,735 मामले सामने आए हैं। गवर्नर एंड्रियू क्युमो ने कहा कि न्यू यॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई। एक दिन में मौत का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। दिन के अंत तक मृतक संख्या एक हजार के पार पहुंच गई। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की तादाद 2,489 पहुंच गई है। उधर, इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चीन से तीन गुना ज्यादा हो गई है। स्पेन में एक दिन में 812 और ईरान में 117 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
वुहान बनने की ओर न्यू यॉर्क